कर्नाटक में कांग्रेस ने बीजेपी को दी बड़ी चेतावनी
- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने दावा किया है की बीजेपी एक बार फिर ऑपरेशन लोटस को अंजाम दे सकती है.
- गुंडू राव ने कहा, "मैं बीजेपी को चेतावनी देता हूं कि अगर उन्होंने दोबारा विधायकों को तोड़ने की कोशिश की तो हम शांत नहीं बैठेंगे और इसकी कड़ी प्रतिक्रिया दी जाएगी."
- उन्होंने आगे कहा कि "अगर बीजेपी ऑपरेशन लोटस फिर शुरू करती हैं तो कांग्रेस को तो भूल जाएं, लोग ही उन्हें नहीं छोड़ेंगे."
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया बूथ कैप्चरिंग की प्लानिंग का आरोप
- राव ने यह भी कहा कि कांग्रेस के जो विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं, वह अब कांग्रेस में लौटना चाहते हैं.
- बता दें कि राज्य में 5 दिसंबर को 15 सीटों के लिए उपचुनाव होने है जिसका नतीजा 9 दिसंबर को आएगा.