Get Premium
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया बूथ कैप्चरिंग की प्लानिंग का आरोप
- कर्नाटक में होने वाले विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस ने बीजेपी पर बूथ कैप्चरिंग की प्लानिंग का आरोप लगाया है.
- कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कांग्रेस ने केआर पुरम विधानसभा इलाके में पैरामिलिट्री फोर्सेज की तैनाती की मांग की है.
- बता दें कि 5 दिसंबर को कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: BJP Govt Will Fall After Bypolls: BK Hariprasad
- इस उपचुनाव में 128 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 248 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिसका नतीजा 9 दिसंबर को आएगा.
- अथानी, कागवाड, गोकक, येल्लापुरा, हीरकपुर, रानीबेन्नूर, विजयनगर, चिकबल्लापुरा, के.आर. पुरा, यश्वंतपुरा, महालक्ष्मी लेआउट, शिवाजीनगर, होसकोट, के.आर. पेटे और हनसुर में उपचुनाव होने हैं.