Latest News

पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर फैसला आज
By
Dainik Jagran
04-Dec-2019

- सुप्रीम कोर्ट आइएनएक्स मीडिया मनी लांड्रिंग मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की जमानत याचिका पर बुधवार को अपना फैसला सुनाएगा.
- यह सुनवाई बुधवार को सुबह 10.30 बजे होगी.
- इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को निर्देश दिया कि मामले से संबंधित दस्तावेज सीलबंद लिफाफे में पेश किये जायें ताकि उनका अवलोकन किया जा सके.
- उन्होंने कहा कि जांच के दौरान निदेशालय ने 12 बैंक खातों की पहचान की है जिनमें इस अपराध से मिली रकम जमा की गयी.
- शीर्ष अदालत इस समय 15 नवंबर के फैसले के खिलाफ दायर जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें : बलात्कारियों के लिए दया याचिका नहीं होनी चाहिए: हरसिमरत कौर बादल
MOLITICS SURVEY
क्या सरकार को हैदराबाद गैंगरेप केस एनकाउंटर की जांच करानी चाहिए?
TOTAL RESPONSES : 15
Caricatures
See more


Raise Your Voice
Raise Your Voice

Suffering From Problem In Your Area ? Now Its Time To Raise Your Voice And Make Everyone Know
Latest News