Twitter

बलात्कारियों के लिए दया याचिका नहीं होनी चाहिए: हरसिमरत कौर बादल

  • हैदराबाद गैंगरेप के बाद हरसिमरत कौर बादल ने मांग की है कि पीड़िता की जितनी उम्र हो, उतने महीने में फैसला आना चाहिए.
     
  • इसका मतलब है की अगर लड़की 26 साल की हो तो 26 महीने और 2 महीने की लड़की हो तो 2 महीने में सजा सुनानी चाहिए. 
     
  • उन्होंने यह भी कहा कि बलात्कारियों के लिए दया याचिका नहीं होनी चाहिए. 

    यह भी पढ़ें: Don't Take Rapists to Courts: Mimi Chakraborty Backs Jaya Bachchan
     
  • हरसिमरत कौर ने सुझाव देते हुए कहा कि अगर रेप केस की महिला जज सुनवाई करेंगी तो दोषियों को सजा जल्द मिलेगी.
     
  • वहीं दूसरी ओर, पूनम महाजन ने अधीर रंजन को 'निर्बल' बोलते हुए कहा कि जो महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं, उनको बोलने का कोई अधिकार नहीं है. 

More videos

See All