प्रियंका का वार- भारतीय रेलवे की बिकने की आई नोबत!

  • भारतीय रेलवे के हालातों का ब्योरा देने वाली कैग रिपोर्ट को आधार बनाकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
     
  • प्रियंका ने अपने ट्वाट में लिखा, “कुछ दिनों बाद सरकारी उपक्रमों की तरह बीजेपी सरकार रेलवे को भी बेचना शुरू कर देगी।”
     
  • इसी के साथ प्रियंका ने लिखा, “बीजेपी ने भारतीय रेल को भी सबसे बुरी हालत में लाकर खड़ा कर दिया है। क्योंकि भाजपा सरकार की स्किल बनाना नहीं बेचना है।”
यह भी पढ़ें:  God Save the Indian Economy: Chidambaram Mocks BJP
  • बता दें कि कैग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय रेलवे की कमाई पिछले दस साल में सबसे कम हुई है।
     
  • वहीं, कैग रिपोर्ट में इस घाटे के लिए मुख्य जिम्मेदार उच्च वृद्धि दर को माना गया है।