Latest News

कंडेला खाप का पीएम मोदी को पत्र, लिखा- हिंदू मैरिज एक्ट में हो संशोधन
By
Amar Ujala
03-Dec-2019

- हरियाणा की कंडेला खाप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर एक गोत्र व पड़ोसी गांव में शादी पर रोक लगाने की मांग को फिर उठाया है।
- खाप प्रतिनिधियों की मांग है कि हिंदू मैरिज एक्ट में इस संदर्भ में कानून बनाकर उसमें संशोधन किया जाए।
- कंडेला खाप के प्रधान चौधरी टेकराम कंडेला ने बताया कि यह मांग खाप पंचायतें पिछले पच्चीस साल से करती आ रही हैं।
- तर्क देते हुए चौधरी टेकराम ने कहा, “एक गोत्र और पड़ोसी गांव के बच्चे आपस में भाई-बहन जैसे होते हैं। इसलिए खाप पंचायतें इस तरह की शादियों की पक्षधर नहीं है।”
- इसके अलावा पत्र में पीएम से किसानों की सम्मान निधि राशि को छह हजार से बढ़ाने व जीरो बजट खेती को बढ़ावा देने की मांग की गई है।
MOLITICS SURVEY
क्या सरकार को हैदराबाद गैंगरेप केस एनकाउंटर की जांच करानी चाहिए?
TOTAL RESPONSES : 14
Caricatures
See more


Raise Your Voice
Raise Your Voice

Suffering From Problem In Your Area ? Now Its Time To Raise Your Voice And Make Everyone Know