कंडेला खाप का पीएम मोदी को पत्र, लिखा- हिंदू मैरिज एक्ट में हो संशोधन
- हरियाणा की कंडेला खाप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर एक गोत्र व पड़ोसी गांव में शादी पर रोक लगाने की मांग को फिर उठाया है।
- खाप प्रतिनिधियों की मांग है कि हिंदू मैरिज एक्ट में इस संदर्भ में कानून बनाकर उसमें संशोधन किया जाए।
- कंडेला खाप के प्रधान चौधरी टेकराम कंडेला ने बताया कि यह मांग खाप पंचायतें पिछले पच्चीस साल से करती आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने बदले नियम तो बच गई इनेलो की राज्यस्तरीय पार्टी की मान्यता- तर्क देते हुए चौधरी टेकराम ने कहा, “एक गोत्र और पड़ोसी गांव के बच्चे आपस में भाई-बहन जैसे होते हैं। इसलिए खाप पंचायतें इस तरह की शादियों की पक्षधर नहीं है।”
- इसके अलावा पत्र में पीएम से किसानों की सम्मान निधि राशि को छह हजार से बढ़ाने व जीरो बजट खेती को बढ़ावा देने की मांग की गई है।