चुनाव आयोग ने बदले नियम तो बच गई इनेलो की राज्यस्तरीय पार्टी की मान्यता
- चुनाव आयोग द्वारा नियमों में संशोधन करने से इनेलाे की राज्यस्तरीय पार्टी की मान्यता संकट में आते आते बच गई।
- पुराने नियमों के अनुसार चुनाव छह फीसद वोट और न्यूनतम दो सीटें अथवा विधानसभा की कुल सीटों की संख्या में न्यूनतम तीन फीसद सीटें जीतना अनिवार्य था।
- नए नियमों के मुताबिक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल की मान्यता को जारी रखने या रद करने का आकलन दो चुनावों में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Haryana IAS and IPS officers to maintain a daily record- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में इनेलो को कुल 2.44 फीसद वोट मिले और उसके खाते में महज एक सीट आई।
- वहीं, इनेलो से अलग होकर बनी जजपा को बीती 27 नवंबर को चुनाव आयोग ने राज्य पार्टी का दर्जा दिया है।