
छत्तीसगढ़: आदिवासी विधायक मनोज मंडावी ने विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन
- छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए सोमवार को चुनाव होगा जिसके लिए भानुप्रतापपुर से आदिवासी विधायक मनोज मंडावी ने शनिवार को अपना नामांकन दाखिल किया।
 - विधानसभा स्पीकर डाॅ.चरदास महंत ने शुक्रवार को उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिए कार्यक्रम की घोषणा की थी। 
 - बता दें कि, मंडावी का निर्विरोध विधानसभा उपाध्यक्ष चुना जाना तय है क्योंकि उनके नाम पर विपक्षी दलों ने भी सहमति जताई है।
 
- विधायक मनोज मंडावी के नामांकन भरने के बाद विधानसभा सचिव चंद्रशेखर गंगराडे को नामांकन सौंपा गया। 
 - इससे पहले मनोज मंडावी पूर्ववर्ती कांग्रेस की अजीत जोगी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।
 





























































