
सीएम भूपेश बघेल ने BJP को घेरा, कहा- मुंह में गांधी और दिल में गोडसे नहीं चलेगा
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने के बाद बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर को घेरा और केंद्र सरकार को भी आड़े हाथो लिया.
 - सीएम भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर बीजेपी को देश के समक्ष अपना रूख स्पष्ट कर देना चाहिए.
 - सीएम भूपेश बघेल ने मांग की है कि बीजेपी को इस मसले से बचना नहीं चाहिए, बल्कि जनता के सामने आकर अपना पक्ष रखना चाहिए.
 - भूपेश बघेल ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर शुरुआत से ही हिंसात्मक गतिविधियों में संलिप्त रही हैं.
 
- इन्हीं धाराओं में उनकी गिरफ्तारी हुई थी, फिर उन्हें जमानत मिल गया था. वो शुरू से ही गोडसे के पक्ष में बात करती रही हैं.
 

