चिदंबरम के तिहाड़ जेल में 100 दिन!
- कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया केस में प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई की जांच का सामना कर रहे हैं.
- चिदंबरम को तिहाड़ जेल में रहते हुए 100 दिनों से ज्यादा वक्त हो चुका है.
- सूत्रों का कहना है कि चिदंबरम जेल में अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त किताबें पढ़ने या फिर डायरी लिखने में बिताते हैं और कैदियों को कानूनी सलाह भी देते हैं.
- रिपोर्ट के मुताबिक, चिदंबरम जेल स्टाफ से देश-दुनिया की घटनाओं पर चर्चा करते हैं, अर्थव्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी, देश की मौजूदा हालत और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं.
- बता दें, आईएनएक्स मीडिया केस में सीबीआई ने पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम को 21 अगस्त को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें 6 सितंबर को तिहाड़ जेल भेज दिया था.
यह भी पढ़ें: GDP को लेकर मोदी पर भड़की प्रियंका, मांगा सभी वादों का हिसाब