
GDP को लेकर मोदी पर भड़की प्रियंका, मांगा सभी वादों का हिसाब
- देश के ताजा आर्थिक विकास के आंकड़ों पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार का घेराव किया है।
- प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “तरक्की की चाह रखने वाले भारत और उसकी अर्थव्यवस्था को बीजेपी सरकार ने अपनी नाकामी के चलते बर्बाद कर दिया है।”
- प्रियंका का कहना है कि फिलहाल GDP ग्रोथ 4.5% है, जिससे साबित होता है कि मौजूदा सरकार के सारे वादे झूठे हैं।
- प्रियंका गांधी ने सरकार से 2 करोड़ रोज़गार हर साल, फसल का दोगुना दाम, अच्छे दिन आएंगे और अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन होगी जैसे वादों पर हिसाब मांगा है।
- कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्वीट कर मोदी सरकार पर तंज कसा। उन्होंने लिखा, "देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई। साहेब कहते हैं, सब चंगा सी ?"





























































