भाजपा-जजपा की 33 घोषणाएं समान, लेकिन इस योजना पर फंसा पेंच

  • गठबंधन सरकार के चुनावी वादों को पूरा करने के लिए बने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर मंथन शुरू हो गया है। 
     
  • चर्चा में पता चला कि दोनों पार्टियों की 33 घोषणाएं ऐसी हैं, जो बिल्कुल मिलती हैं जबकि 12 घोषणाएं आपस में मेल खाती हैं। 
     
  • लेकिन किसान कर्ज माफी और बुढ़ापा पेंशन को 5100 रुपए करने पर भाजपा-जजपा में पेंच फंस सकता है।
यह भी पढ़ें: कै. अभिमन्यु के घर आगजनी के मामले में जाट नेता दिलावर सिंह को मिली जमानत
  • दोनों पार्टियों के मेनिफेस्टो की एक-एक कॉपी फाइनेंस डिपार्टमेंट के एसीएस टीवीएसएन प्रसाद को दी गई है ताकि फाइनेंस डिपार्टमेंट हर घोषणा पर वित्तीय भार बता सके।
     
  • साथ ही मेनिफेस्टो की एक कॉपी एडवोकेट जनरल को भेजी गई ताकि घोषणाओं को लागू करने में कानूनी सलाह मिल सके।

More videos

See All