ओवैसी का मोदी से सवाल- भारत गोडसे का या गांधी का?

  • भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा लोकसभा में दिए-गए ताज़ा बयान पर हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए पूरी भाजपा सरकार से सवाल किया है।
     
  • ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया है कि वें इस बात को स्पष्ट करें कि भारत गोडसे का है या गांधी का।
     
  • दरअसल, जब लोकसभा में एसपीजी अमेंडमेंट बिल पर चर्चा के दौरान सांसद ए. राजा ने गोड्से के एक बयान का हवाला दिया कि उसने महात्मा गांधी को क्यों मारा, जिसपर साध्वी प्रज्ञा ने कहा, ‘आप एक देशभक्त का उदाहरण नहीं दे सकते।’
यह भी पढ़ें:  Telangana: Opposition criticised the RTC workers arrest
  • इसी के चलते ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर प्रज्ञा ठाकुर के बयान को शर्मनाक बताया है।
     
  • ओवैसी ने लिखा, ‘इस सांसद ने भारत के पहले आतंकवादी को देशभक्त बताकर संसद का अपमान किया है। प्रधानमंत्री कब स्पष्ट करेंगे- यह गोडसे का भारत है या गांधी का भारत?’

More videos

See All