'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के बाद राज्यपाल को भी देना चाहिए इस्तीफा'

  • महाराष्ट्र में मंगलवार को हुए बड़े सियासी उलटफेर पर समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अखिलेश यादव ने इसे संविधान पर विश्वास रखने वालों की जीत बताई है।
     
  • वहीं सीताराम येचुरी ने पीएम मोदी और अमित शाह की लोकतंत्र की नई परिभाषा को एक बड़ा झटका बताया है।
     
  • अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, “आज संविधान दिवस पर संविधान को मानने वालों की जीत हुई है। विशेष सांविधानिक शक्ति के दुरुपयोग के लिए नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए किसी और को भी इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।”
यह भी पढ़ें:  अनुच्छेद 370 हटाकर पीएम मोदी ने वो किया जो कोई न कर सका: योगी
  • माना जा रहा है कि ट्वीट में लिखे ‘किसी और को भी इस्तीफ़ा दे देना चाहिए’ से अखिलेश यादव का इशारा महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की तरफ था।
     
  • बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट के फ्लोर टेस्ट करवाने के फैसले के बाद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में बहुमत नहीं मिलते देख मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं अजित पवार ने भी उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।

More videos

See All