
अनुच्छेद 370 हटाकर पीएम मोदी ने वो किया जो कोई न कर सका: योगी
- संविधान दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम संविधान के उद्देश्यों को पूर्ण करने का काम कर रहे हैं।
- साथ ही योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे संविधान में संशोधन भी किया जा सकता है अगर इसकी देश को आवश्यकता हो।
- मुख्यमंत्री ने कहा, “डॉ भीमराव आंबेडकर की असहमति के बावजूद अनुच्छेद 370 को संविधान में जोड़ा गया था जिसे हटाने की हिम्मत केवल पीएम मोदी ने की।
- योगी ने सफाई देते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 की वजह से बड़े पैमाने पर एक वर्ग का पलायन हो रहा था और अनुच्छेद 370 देश की संप्रभुता के लिए चुनौती थी।
- इसी के साथ, पीओके के मुद्दे पर सीएम योगी ने कहा, “हमारे गृह मंत्री ने कहा है कि पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत का हिस्सा है।





























































