Get Premium
भाई-भतीजे के समर्थन में आई मायावती, कहा-सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाह
- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने भाई और भतीजे को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है।
- मायावती ने ट्वीट कर लिखा, 'लोकसभा चुनाव के दौरान आकाश आनंद और अब आनंद कुमार के नाम पर सोशल मीडिया में कई तरह की गलत और तथ्यहीन बातें फैलाई जा रही हैं, जिससे बसपा के लोग सावधान रहें।’
- इससे पहले मायावती ने संविधान दिवस पर देशवासियों को बधाई देते हुए केंद्र पर निशाना साधा था।
यह भी पढ़ें: प्रियंका का मोदी पर वार, कहा- सत्ता में बैठे लोग कर रहे हैं संविधान को दरकिनार- बसपा अध्यक्ष ने कहा, ‘संविधान दिवस पर संविधान शिल्पी बाबा साहेब अम्बेडकर का केवल नाम जपते रहने से काम नहीं होगा, क्योंकि यही छल कांग्रेस भी करती रही है।’
- मायावती का मानना है कि केन्द्र व राज्य सरकारों को संविधान की जनहिताय, जनकल्याण की सही मंशा के हिसाब से पूरी निष्ठा, ईमानदारी से काम करना चाहिए।