Get Premium
हरियाणा पुलिस विभाग मे बदलेंगे चेहरे, गृह मंत्री अनिल विज तैयार कर रहे खाका
- हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पद भार मिलने के तुरंत बाद ही अपनी जिम्मेदारियों को संभालना शुरु कर दिया है।
- पिछले कुछ दिनों में पुलिस विभाग को लेकर विज के पास बड़े पैमाने पर शिकायतें आई हैं जिसके बाद उन्होंने पूरे विभाग में फेलबदल करने का फैसला किया है।
- हरियाणा पुलिस को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए गृह मंत्री अनिल विज ने इंस्पेकटर से लेकर एसपी तक बदलने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें: खट्टर सरकार का तोहफा, निर्दलीय विधायकों को बनाया निगमों का चेयरमैन- वहीं जिन अधिकारियों ने जनता के मामलों की सुनवाई में ढ़ील की है उन पर कड़ी कार्यवाही के संकेत विज पुलिस महकमे के आला अफसरों की पहली बैठक में दे चुके हैं।
- विज का कहना है कि काम करने वाले अधिकारियों को ज्यादा ज़िम्मेदारी दी जाएगी और ढीला रवैया रखने वालों को सुधरने का मौका दिया जाएगा।