हरियाणा: दिसंबर में फिर हो सकता है जाट आंदोलन

  • अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि मांगें पूरी न होने पर वें आन्दोलन की घोषणा दिसम्बर 2019 में कर देंगे।
     
  • समिति की पहली मांग है कि आन्दोलन के दौरान दर्ज सभी केसों को वापिस लिया जाए और जिन केसों पर अदालत में स्टे है, अदालत को सही स्थिति से अवगत कराकर उन केसों को वापिस लिया जाए।
     
  • वहीं दूसरी मांग है कि हरियाणा सरकार फिर से जाट समेत 6 जातियों को हरियाणा के ओबीसी की बीसी(बी) श्रेणी में शामिल करने का बिल विधानसभा में पारित करें, जिसे न्यायालय में चुनौती ना दी जा सके।
यह भी पढ़ें:  'जाटों के हक को नज़रअंदाज़ न करें सरकार'
  • तीसरी मांग है कि धरने पर बैठे लोगों के मृतक आश्रितों को भी सरकार द्वारा नौकरी का आश्वासन दिया गया था उसे पूरा किया जाना चाहिए।
     
  • आखिरी मांग में समिति का कहना है कि हरियाणा में एसबीसी आरक्षण के रहते हुए सभी 6 जातियों के जिन अभ्यर्थियों का चयन हुआ था, उन्हें तत्काल नौकरी पर रखा जाए।

More videos

See All