'महाराष्ट्र में संविधान को ठेंगा दिखाकर कर्नाटक का खेल दोहरा रही BJP'
- महाराष्ट्र में चल रही सियासी खींचतान के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है.
- प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, टीवी दिखा रहा है कि भाजपा महाराष्ट्र में संस्थाओं, संविधान को ठेंगा दिखाते हुए कर्नाटक का खेल फिर से दोहराना चाह रही है.
- उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ऑपरेशन लोटस शुरू कर दिया है.
- बता दें, हाराष्ट्र में भारी उठापटक के बीच अजित पवार के समर्थन से देवेंद्र फडणवीस ने अपनी सरकार बना ली.
- इस पर शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी ने विरोध करते हुए कहा है कि फडणवीस के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है, उसके बावजूद भी राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: विधायकों पर पैनी नजर, सुबह 5 बजे मिले भुजबल