बेरोजगारी के मामले में दिल्ली पहले नंबर पर पहुंची : कीर्ति आजाद

  • कीर्ति आजाद ने केंद्र और दिल्ली सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि गलत नीतियों के चलते सीएमआईई के आंकड़ों में दिल्ली बेरोजगारी के मामले में देश में नंबर एक हो गया हैं.
     
  •  कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने बयान जारी कर कहा कि सितंबर महीने में देश में बेरोजगारी दर जहां 7.2 प्रतिशत थी, वहीं दिल्ली में यह 20.4 प्रतिशत थी। यह राष्ट्रीय औसत से लगभग तीन गुना अधिक है.
     
  • बता दें आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणापत्र के 45वें बिंदु पर पांच साल में आठ लाख नए रोजगार देने का वादा किया था.
     
  •  कीर्ति आजाद ने मोदी सरकार और केजरीवाल सरकार के नीतियों के बारे में बताते हुए कहा कि नए रोजगार पैदा करना तो दूर लाखों रोजगार छीने गए हैं.
     
  • उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी जैसी नीतियों ने उद्योग धंधों को चौपट कर दिया. दिल्ली और एनसीआर में जितने भी उद्योग धंधे थे, सभी पर बुरा प्रभाव पड़ा है.

    यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में पीने का पानी खराब, हम इसकी गुणवत्ता सुधार रहे

More videos

See All