केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में पीने का पानी खराब, हम इसकी गुणवत्ता सुधार रहे

  • दिल्ली में पीने के पानी की गुणवत्ता खराब होने पर आई भारत मानक ब्यूरो की रिपोर्ट (बीआईएस) को गलत बताने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरवाल एक हफ्ते बाद ही अपने बयान से पलट गए हैं.
     
  • उन्होंने शुक्रवार को कहा- हम पानी पर राजनीति नहीं करना चाहते. इसकी गुणवत्ता सुधारने की कोशिश कर रहे हैं.
     
  • केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने पिछले रविवार को संसद में भी यह मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था कि केजरीवाल को रिपोर्ट पर भरोसा न हो तो अपने अफसरों को भेजकर इसकी जांच करा लें.
     
  • उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के वक्त दिल्ली के 58 फीसदी जगहों पर ही पानी की पाइपलाइन थी, वहीं अब 93 फीसदी दिल्ली में पानी की पाइपलाइन बिछ चुकी है.
     
  •  मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर अभी भी कहीं पानी खराब आ रहा है तो मुझे बताइए, मैं ठीक कराऊंगा.

    यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार दिल्ली के लोगों के मन में पेयजल को लेकर भय पैदा कर रही है: राघव चड्ढा

More videos

See All