केंद्र सरकार दिल्ली के लोगों के मन में पेयजल को लेकर भय पैदा कर रही है: राघव चड्ढा

  • दिल्ली में पेयजल की गुणवत्ता को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और केंद्र सरकार के बीच जंग जारी है.
     
  • आप नेता राघव चड्ढा ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान पर निशाना साधा और उनसे इस्तीफे की मांग करी.
     
  • उन्होंने कहा कि आरओ कंपनियों पर न्यायपालिका ने प्रतिबंध लगाया था और एनजीटी ने भी अपने आदेश में कहा था कि जिन इलाकों में टीडीएस की मात्रा 500 से कम है, वहां आरओ नहीं लगेंगे.

    यह भी पढ़ें: हम हाईवे के निर्माण के लिए ₹4,000 करोड़ नहीं देंगे: दिल्ली सरकार
     
  • चड्ढा ने कहा कि 'अब यह सरकार दिल्ली के लोगों के मन में पेयजल को लेकर भय पैदा कर आरओ की बिक्री बढ़ाना चाहती है.
     
  • उन्होंने कहा कि आरओ कंपनियों को बचाया जा सके, इसीलिए बार-बार यह कहा जा रहा है कि दिल्ली में पानी की गुणवत्ता ठीक नहीं.