झारखंड: नक्सलवाद पर शाह ने थपथपाई सीएम की पीठ, मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिया करारा जवाब

  • जब से चुनाव आयोग ने झारखंड में पांच चरण में मतदान कराने की घोषणा की है तब से रघुबर दास सरकार के 'नक्‍सलवाद उन्मूलन' के सारे दावे धरे के धरे रह गये है।
     
  • दरअसल, गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड में नक्सलवाद को कम करने पर मुख्यमंत्री रखुबर दास की जमकर तारीफ की लेकिन रांची में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश अधिकारियों ने नक्‍सलवाद घटने की कोई जानकारी नहीं दी।
     
  • मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा दिया गया यह बयान जाहिर ही बीजेपी के चुनाव अभियान में रोड़े का काम करेगा।
यह भी पढें:  झारखंड चुनाव: सरयू राय के समर्थन में आए सुब्रमण्‍यन स्‍वामी, टिकट न देने की पूछी वजह
  • बता दें कि, राज्य में 24 में से 19 जिले नक्सलवाद प्रभावित हैं जिनमे से 13 ज़िले अति नक्लसलवाद से प्रभावित हैं। 
     
  • वहीं चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा नक्सलवाद प्रभावित राज्यों को दी गई 775 करोड़ की विशेष आर्थिक सहायता में भी झारखंड को सर्वाधिक 340 करोड़ दिए गए हैं। 

More videos

See All