झारखंड चुनाव: सरयू राय के समर्थन में आए सुब्रमण्‍यन स्‍वामी, टिकट न देने की पूछी वजह

  • झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता सरयू राय को टिकट न मिलेन पर पार्टी के ही कई नेताओं ने नाराज़गी जाहिर की है।
     
  • बता दें कि, बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता और राज्‍यसभा सांसद सुब्रमण्‍यन स्‍वामी ने कहा कि यह बेहद दुखद है कि जयप्रकाश नारायण के सहयोगी और बेहद ईमानदार मंत्री रहे सरयू राय को टिकट नहीं दिया गया।
     
  • स्‍वामी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह बहुत दुखद है कि जय प्रकाश नारायण के युवा सहयोगी रहे और अब बीजेपी सरकार में सबसे प्रभावशाली तथा ईमानदार मंत्री रहे सरयू राय को बिना किसी बड़ी वजह के टिकट नहीं दिया गया।'
यह भी पढ़ें: रोड़े अटका रही थी कांग्रेस, अब बनेगा आसमान छूता राम मंदिर- अमित शाह
  • साथ ही झारखंड विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री रघुवर दास की सीट फंसती दिख रही है। बीजेपी के ही दिग्गज नेता सीएम के खिलाफ उतर गए हैं जिससे सीएम के लिए जीत आसान नहीं होगी।
     
  • दरअसल, बीजेपी से टिकट न मिलने पर मंत्री सरयू राय जमशेदपुर ईस्ट से मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव में उतरे हैं।

More videos

See All