झारखंड में गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार का किया आगाज
भाजपा के दिग्गज नेता और गृह मंत्री अमित शाह झारखंड में अपने चुनाव प्रचार का आगाज करने के लिए गुरुवार को राज्य के मनिका पहुंचे हैं.
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा कि आज लातेहार से भारतीय जनता पार्टी के चुनाव अभियान का प्रारंभ हो रहा है. मुझे आनंद है कि जहां चुनाव प्रचार होता है वहां लोग ही लोग दिखते हैं.
उन्होंने कहा कि मैं झारखंड भाजपा को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने प्रचार अभियान के शुभारंभ के लिए उस भूमि को चुना, जो भूमि भगवान बिरसा मुंडा की भूमि है जिन्होंने देश के लिए अपना सबकुछ न्योछावर किया है.
उन्होंने कहा कि लोग मरते रहे, युवाओं की जानें गईं लेकिन झारखंड राज्य का सपना पूरा नहीं हुआ. ये लड़ाई तब तक समाप्त नहीं हुई, जब तक कांग्रेस का शासन रहा.
शाह ने कहा कि झारखंड को अधिकार देने का काम अटल बिहारी वाजपेयी की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने किया.