Get Premium
झारखंड विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट
- बुधवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पांचवी लिस्ट जारी कर दी है.
- पांचवी लिस्ट में बीजेपी ने आठ उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.
- बीजेपी ने चौथी लिस्ट 16 नवंबर को जारी की थी. तीसरी लिस्ट में बीजेपी ने 15 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था.
- इससे पहले बीजेपी ने विधानसभा चुनावों के लिए 40 स्टार कैंपेनर्स के नामों का भी ऐलान किया था.
- झारखंड में पांच चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. जिनकी शुरुआत 30 नवंबर को होनी है. आखिरी चरण का मतदान 20 दिसंबर को होगा. झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे.
यह भी पढ़ें: झारखंड में दस हजार लोगों पर राजद्रोह, राहुल गांधी बोले-कोई सरकार ऐसा कैसे कर सकती है