Get Premium
झारखंड में दस हजार लोगों पर राजद्रोह, राहुल गांधी बोले-कोई सरकार ऐसा कैसे कर सकती है
- झारखंड में दस हजार लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा लगा दिया गया.
- राहुल गांधी ने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि कोई सरकार कैसे 10 हजार लोगों पर राजद्रोह का ऐसा कठोर मुकदमा लाद सकती है.
- एक देश के तौर पर ये हमारे लिए ये चिंता बढ़ाने वाला है. इस पर सभी लोगों को अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए.
- एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड के खूंटी जिले में जून 2017 से जुलाई 2018 के बीच 10 हजार से ज्यादा लोगों पर राजद्रोह का मुकद्मा दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें
: झारखंड विधानसभा चुनाव: कल से बीजेपी के स्टार प्रचारक उतरेंगे मैदान में, अमित शाह और जेपी नड्डा की सभाएं- ये मामला खूंटी जिले पत्थलगढ़ी मूवमेंट से जुड़ा है. ये मूवमेंट 2017 में यहां पर शुरू हुआ था. अब यहां के गांवों में रहने वाले लोग विधानसभा चुनावों के बहिष्कार की बात कर रहे हैं.