Latest News

JNU में बीफ पार्टी करने वाले शहरी नक्सली गरीब छात्रों को गुमराह कर रहे: बिहार के डिप्टी सीएम
By
Ndtv India
20-Nov-2019

- जेएनयू में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ चल रहे आंदोलन पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर प्रदर्शन पर विरोध जताया है।
- सुशील मोदी ने तर्क दिया है कि फीस बढ़तोरी कोई बड़ा मुद्दा नहीं है और इस मुद्दे पर शहरी नक्सली गरीब छात्रों को गुमराह कर रहे हैं।
- उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "हकीकत यह है कि जो शहरी नक्सली इस कैम्पस में बीफ पार्टी, पब्लिक किसिंग और देश के टुकड़े-टुकड़े करने के नारे लगाने जैसी गतिविधियों में लगे हुए हैं वो अब गरीब छात्रों को गुमराह कर रहे हैं।"
- सुशील मोदी के ट्वीट के बाद अब सोशल मीडिया में उनके बयान की जमकर चर्चा हो रही है।
- बता दें कि, जेएनयू के छात्र हॉस्टल फीस में बढ़ोतरी के प्रशासन के फैसले के विरोध में पिछले 3 सप्ताह से आंदोलन कर रहे हैं।
MOLITICS SURVEY
क्या सरकार को हैदराबाद गैंगरेप केस एनकाउंटर की जांच करानी चाहिए?
हां
नहीं
TOTAL RESPONSES : 21
Caricatures
See more


Raise Your Voice
Raise Your Voice

Suffering From Problem In Your Area ? Now Its Time To Raise Your Voice And Make Everyone Know
Latest News