Get Premium
बिहार: जेल में बंद बाहुबली विधायक अनंत सिंह शीतकालीन सत्र में होंगे शामिल
- पटना में सांसद-विधायक की एक स्पेशल कोर्ट ने मोकामा से निर्दलीय बाहुबली विधायक अनंत सिंह को बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल होने की अनुमति दे दी है।
- पटना विधानसभा का शीतकालीन सत्र 22 से लेकर 28 नवंबर तक चलेगा।
- फिलहाल, अनंत सिंह भागलपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं।
यह भी पढ़ें: नीतीश सरकार के फैसले के बाद अब सीता के शाप से मुक्त होगी बिहार की ये नदी- विधायक के वकील ने बताया कि मंगलवार को स्पेशल कोर्ट के पास एक याचिका दायर कर विधानसभा के 14वें सत्र में शामिल होने के लिए राहत देने की मांगी की थी।
- बता दें कि अनंत सिंह के पैतृक आवास से 16 अगस्त को एक एके-47 राइफल, एक मैगजीन, कुछ कारतूस और दो ग्रेनेड बरामद हुए थे।