नीतीश सरकार के फैसले के बाद अब सीता के शाप से मुक्त होगी बिहार की ये नदी
- बिहार की नीतीश सरकार ने गंगा का पानी गया के फल्गु नदी में लाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है.
- इस योजना से गया के लोग काफी उत्साहित हैं और उन्हें इस नदी को लेकर सीता के शाप के खत्म होने की उम्मीद जगने लगी है.
- नीतीश कैबिनेट ने बरसात के दिनों गंगा में आने वाली अतिरिक्त पानी को संग्रह कर राजगीर और गया तक लाने को योजना को मंजूरी दी है.
- पूर्व सीएम जीनतनराम मांझी ने अपने कार्यकाल में बीथोशरीफ में बीयर बांध बनाकर पानी को स्टोरेज करने की योजना पर काम शुरू किया था.
यह भी पढ़े-
बिहार में विपक्षी एकता बनाना बड़ी चुनौती, समन्वयक की भूमिका में आगे आए उपेंद्र कुशवाहा- गया के डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि फल्गु में पानी और उसकी स्वच्छता के लिए कई स्तर पर काम हो रहा है जिसका फायदा स्थानीय लोगों के साथ ही यहां आने वाले तीर्थयात्री और पर्यटको को मिलेगा.