मंडियों में पड़े किसानों के धान को जल्द खरीदे सरकार: हुड्डा
- विपक्षी नेता एवं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि 26 अक्टूबर के बाद सरकारी एजेंसियों ने धान की खरीद बहुत कम की है।
- हुड्डा के मुताबिक बहुत सारा धान मंडियों में अब तक पड़ा हुआ और सरकारी खरीद की अंतिम तिथि 15 नवंबर भी निकल गई है।
- हुड्डा ने कहा, “मंडी में धान की रिकार्डिंग पर अधिकारी ने हाथ खड़े कर दिए हैं और इस फसल को सरकारी एजेंसी के खाते में लिखने से आना-कानी कर रहे हैं।”
यह भी पढ़ें: हरियाणा राज्य मंत्रिमंडल बैठक: मंत्रियों का आवास भत्ता बढ़ाने के साथ लिए गए कई बड़े फैसले- वहीं किसानों को केवल वजन व रेट की कच्ची पर्ची आढ़तियों द्वारा दी गई हैं तो सवाल यह उठता है कि उन किसानों की पेमेंट कैसे होगी।
- हुड्डा की मांग है कि सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीदे गए धान की निष्पक्ष एजेंसी द्वारा जांच की जानी चाहिए और मंडियों में पड़े धान को तुरंत खरीदा जाना चाहिए।