370 हटने के बाद कश्मीर में पत्थरबाजी के 190 मामले, 765 गिरफ्तार: किशन रेड्डी

  • केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने लोकसभा में कहा कि 5 अगस्त से अक्टूबर 2019 के दौरान जम्मू और कश्मीर में सीमापार से नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम उल्लंघन की 950 घटनाएं रिपोर्ट की गईं.
     
  • वहीं उन्होने बताया कि 5 अगस्त से 15 नवंबर 2019 तक पत्थरबाजी के 190 मामले दर्ज किए गए और 765 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
     
  • उन्होंने आगे बताया कि पिछले 6 महीनों में 34,10,219 पर्यटकों ने जम्मू-कश्मीर की यात्रा की, जिसमें 12,934 विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं.
     
  • रेड्डी ने बताया कि 5 अगस्त के बाद शुरुआत में जम्मू-कश्मीर में छात्रों की उपस्थिति कम थी, जो धीरे-धीरे बढ़ती चली गई और इस समय चल रही परीक्षाओं के दौरान छात्रों की वर्तमान उपस्थित 99.7 फीसदी है.
     
  • जांच से यह पता चला है कि कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी की घटनाओं में हुर्रियत से जुड़े विभिन्न अलगाववादी संगठन और कार्यकर्ता संलिप्त रहे हैं. NIA ने अब तक आतंकी फंडिंग के मामलों में 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

    यह भी पढ़ें: सोनिया-राहुल की SPG सुरक्षा हटाने पर संसद में हंगामा, कांग्रेस ने दिया वाजपेयी का हवाला