सोनिया-राहुल की SPG सुरक्षा हटाने पर संसद में हंगामा, कांग्रेस ने दिया वाजपेयी का हवाला

  • मंगलवार को जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो कांग्रेस सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी की SPG सुरक्षा क्यों वापस ली इसपर जवाब देना चाहिए. 
     
  • इसी के विरोध में कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा से वॉक आउट कर दिया.
     
  • लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘..सोनिया गांधी, राहुल गांधी सामान्य लोग नहीं हैं, जिन्हें सुरक्षा मिली हुई है.
     
  • अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने भी SPG को गांधी परिवार की सुरक्षा में रहने दिया था, 1991 से 2019 तक NDA दो बार सत्ता में आई है लेकिन कभी भी SPG सुरक्षा को हटाया नहीं गया है.’
     
  • लोकसभा में जब अधीर रंजन इस मसले को उठा रहे थे, तब लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि ये मामला अभी लिस्ट नहीं है, ऐसे में जब लिस्ट हो तभ सदन में इस मसले को उठाएं.

    यह भी पढ़ें: ओवैसी जैसे नेताओं की बातों में ना आए अल्पसंख्यक: ममता बनर्जी

More videos

See All