5 साल में कितनी बढ़ी सीएम रघवुर दास की संपत्ति

  • जमशेदपुर पूर्वी सीट से सोमवार को रघुवर दास ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान दायर शपथ पत्र में सीएम ने पिछले पांच साल की अपनी आय का ब्योरा दिया.
     
  • 2014-15 में सीएम रघुवर दास की आय 4,08,001 रुपये, 2015-16 में 17,25,554 रुपये, 2016-17 में 20,22,220 रुपये, 2017-18 में 25,37,441 रुपये और 2018-19 में 29,96,405 रुपये रही.
     
  • मुख्यमंत्री ने अपने शपथ पत्र में स्वयं के पास 41,600 रुपये नकद होने का जिक्र किया है. वहीं उनकी पत्नी के पास 31,000 रुपये नकद है. 
     
  • सीएम के नाम पर बैंक ऑफ इंडिया, भालूबासा शाखा, जमशेदपुर में एक बचत खाते में 1,25,443 रुपया और दूसरे बचत खाते में 4,42,952 रुपये जमा है. जबकि इसी ब्रांच के एक अन्य बचत खाता में 10,000 रुपये जमा है.
     
  • वहीं रांची के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, डोरंडा शाखा के एक बचत खाते में 39,28,073 रुपये और दूसरे बचत खाते में 2,55,975 रुपये जमा है. इसके अलावा शेयर मार्केट में भी उनके पैसे लगे हुए हैं.

    यह भी पढ़ें: पहले चरण में 38 करोड़पति मैदान में, कई पर संगीन आरोप

More videos

See All