पहले चरण में 38 करोड़पति मैदान में, कई पर संगीन आरोप

  •  पहले चरण की 13 सीटों पर किस्मत आजमा रहे 189 प्रत्याशियों में 38 करोड़पति हैं.
     
  • करोड़पति प्रत्याशियों में सबसे ऊपर कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी का नाम है. उनकी कुल संपत्ति 53.31 करोड़ रुपये है. 
     
  • पहले चरण के लिए सबसे ज्यादा धनकुबेर बीजेपी और जेवीएम ने उतारा है.
     
  • 38 करोड़पति प्रत्याशियों में से बीजेपी और जेवीएम के सात-सात, कांग्रेस के पांच, बीएसपी के तीन, जेडीयू के तीन, जेएमएम के तीन, एनसीपी के दो, आजसू के एक, आरजेडी के दो, लोजपा के एक, झापा के एक और एक निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं.
     
  • पहले चरण में 13 सीटों पर 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.

    यह भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी 26 नवंबर से शुरू करेंगे प्रचार अभियान!

More videos

See All