aaj tak

सीएम खट्टर का संकेत, सरकार नहीं लाएगी जॉब में 75 फीसदी आरक्षण का विधेयक

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संकेत दिया है कि उनकी सरकार स्थानीय युवाओं के लिए निजी नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण देने का विधेयक नहीं लेकर आएगी।
     
  • चुनावों के दौरान जजपा ने युवाओं से यह वादा किया था और फिलहाल प्रदेश में भाजपा और जजपा कि गठबंधन की सरकार है।    
  • खट्टर का कहना है कि स्थानीय युवाओं को 75 फीसदी रोज़गार देना किसी भी सीएलयू के लिए पूर्व शर्त है लेकिन इसे लागू करवाने के लिए सरकार के पास मेकेनिज्म नहीं है।
यह भी पढ़ें: हरियाणा: बीरेंद्र सिंह ने पूरा किया वादा, राज्‍यसभा से दिया इस्तीफा
  •  साथ ही मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि इस विधेयक को किस तरह लागू किया जा सकता है, इस पर बैठक की जाएगी और चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा।
     
  • बता दें कि,उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि गठबंधन सरकार स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र की नौकरियों का 75 प्रतिशत हिस्सा देने के लिए सदन के अगले सत्र में एक विधेयक लाएगी, जो उनकी पार्टी जजपा का एक प्रमुख वादा है।

More videos

See All