हरियाणा: बीरेंद्र सिंह ने पूरा किया वादा, राज्‍यसभा से दिया इस्तीफा

  • हरियाणा के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सदस्य चौधरी बीरेंद्र सिंह ने राज्यसभा सदस्य के पद से इस्तीफा देते हुए अपना त्‍यागपत्र राज्‍यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को सौंप दिया है।
     
  • इस्तीफा देने के बाद चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं के बीच जाकर कहा, 'मैंने बृजेन्द्र को हिसार से सांसद का चुनाव लड़वाने के समय जो वादा किया था उसको पूरा किया है।'
यह भी पढ़ें: हरियाणा: बैठक कर बाजेपी ने खोजी असंतुष्टित हार की वजह
  • बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने नैतिकता के आधार पर, बेटे के सांसद बनने के बाद अपना इस्तीफा सौंपा है।
     
  • साथ ही बीरेंद्र सिंह ने चुनाव न लड़ने का भी ऐलान किया है लेकिन वें प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहेंगे।
     
  • बीजेपी नेता ने गरीब वर्ग के लिए लड़ने का दावा करते हुए हरियाणा के आने वाले चुनावों में 45 से 50 सीट बांटने की बात कही है।