नाम बदलने वाली सरकार काम कब करेगी: अखिलेश यादव

  • सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को योगी सरकार के आगरा जिले का नाम बदलने के फैसले पर तंज कसा है।
     
  • प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार अगर नाम बदलने का काम करेगी तो राज्य में बाकी काम कौन करेगा।
     
  • वहीं उन्नाव प्रक्रण पर बयान देते हुए अखिलेश ने कहा, “जब विकास होता है तो किसान ज़मीन देता है जिसके बदले इसे उसका हक मिलना चाहिए। इस सरकार का ये कैसा राष्ट्रवाद है कि किसानों को उनके हक के बजाय लाठी मिल रही है।”
यह भी पढ़ें: सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर सवाल, कहा फंडिंग का ब्योरा दे बोर्ड
  • वहीं अयोध्या प्रकरण में मुस्लिम पक्षकारों के पुनर्विचार याचिका के फैसले पर अखिलेश का मानना है कि यह सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था है, किसी को फैसले में कोई बात कहनी है तो वह इसमें जा सकता है।
     
  • साथ ही सपा नेता ने पीएफ घोटाले को लेकर प्रदेश सरकार से जवाब की मांग की है।