सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर सवाल, कहा फंडिंग का ब्योरा दे बोर्ड

  • अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) पुनर्विचार याचिका दायर करने का फैसला किया है।
     
  • मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के इस फैसले पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने तंज कसते हुए कहा, “क्या प्रतिबंधित संगठन सिमी के सदस्य अब पर्सनल लॉ बोर्ड जैसे वैध मुस्लिम संगठनों के प्रमुख सदस्य बन गए हैं? गृह मंत्रालय को जांच करनी होगी।”
     
  • बता दें कि AIMPLB ने यह भी ऐलान किया है कि वह मस्जिद निर्माण के लिए पांच एकड़ भूमि को स्वीकार नहीं करेगा क्योंकि यह इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ है।
यह भी पढ़ें: अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला मुसलमानों को स्वीकार करना चाहिए: VHP
  • उत्तर प्रदेश के मंत्री मोहसिन रजा ने भी AIMPLB पर सवाल उठाया कि उन्हें अपनी फंडिंग का भी ब्योरा देना चाहिए। 
     
  • बता दें कि अयोध्या में रामजन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मुस्लिम पक्ष दो भागों में बंट गया है।