इलाहाबाद के बाद अब आगरा का नाम बदल सकती है योगी सरकार

  • बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अब आगरा जिले का नाम बदलकर अग्रवन करने की तैयारियाँ कर रही है।
     
  • इस मामले में सरकार द्वारा जिले के आंबेडकर विश्वविद्यालय से नाम बदलने के प्रस्ताव पर साक्ष्य मांगे गए हैं। 
     
  • विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के जानकारों के मुताबिक, पहले आगरा का नाम अग्रवन हुआ करता था।
यह भी पढ़ें: सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर सवाल, कहा फंडिंग का ब्योरा दे बोर्ड
  • फिलहाल, शासन यह साक्ष्य तलाशने की कोशिश कर रहा है कि अग्रवन का नाम आगरा किन परिस्थितियों में पड़ा।
     
  • इससे पहले भी योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था और ऐतिहासिक मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय कर दिया गया था।

More videos

See All