इलाहाबाद के बाद अब आगरा का नाम बदल सकती है योगी सरकार

  • बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अब आगरा जिले का नाम बदलकर अग्रवन करने की तैयारियाँ कर रही है।
     
  • इस मामले में सरकार द्वारा जिले के आंबेडकर विश्वविद्यालय से नाम बदलने के प्रस्ताव पर साक्ष्य मांगे गए हैं। 
     
  • विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के जानकारों के मुताबिक, पहले आगरा का नाम अग्रवन हुआ करता था।
यह भी पढ़ें: सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर सवाल, कहा फंडिंग का ब्योरा दे बोर्ड
  • फिलहाल, शासन यह साक्ष्य तलाशने की कोशिश कर रहा है कि अग्रवन का नाम आगरा किन परिस्थितियों में पड़ा।
     
  • इससे पहले भी योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था और ऐतिहासिक मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय कर दिया गया था।