झारखंड चुनाव: अमित शाह ने खेला बिरसा मुंडा कार्ड, क्या बिगड़ेगा विपक्ष का खेल?

  • शाह ने शनिवार को दिल्ली में आयोजित आदि महोत्सव के मंच से झारखंड की सियासत साधने की कोशिश करते हुए यह संदेश दिया कि सूबे के विधानसभा चुनाव में विपक्ष की राह आसान नहीं होगी.
     
  • शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासियों के योगदान को पहचानने और इसके बारे में आने वाली पीढ़ियों को शिक्षित करने के लिए संग्रहालयों की स्थापना की है.
     
  • शाह के इस बयान को गैर आदिवासी मुख्यमंत्री के मुद्दे को धार देकर भाजपा को बैकफुट पर लाने की दिशा में विपक्षी दलों की रणनीति के काट के तौर पर देखा जा रहा है. 
     
  • गौरतलब है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास गैर आदिवासी समुदाय से आते हैं. विपक्षी दल इस मुद्दे को लगातार उछालते रहे हैं.
     
  • शाह ने भी आदिवासियों के बीच भगवान का दर्जा रखने वाले बिरसा मुंडा का जिक्र कर न सिर्फ एक नई बहस की शुरुआत कर दी, बल्कि विपक्ष को भी अपनी रणनीति को लेकर एक बार फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है.

    यह भी पढ़ें: लालू प्रसाद से मिले शरद यादव, झारखंड चुनाव में लागू करेंगे बिहारी फार्मूला

More videos

See All