Get Premium
लालू प्रसाद से मिले शरद यादव, झारखंड चुनाव में लागू करेंगे बिहारी फार्मूला
- झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच बिहार के दो दिग्गज नेताओं की मुलाकात से राज्य की राजनीति गरमा गई है.
- रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए शरद ने कहा कि लालू जी से झारखंड की राजनीति को लेकर चर्चा हुई है.
- झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव 22-23 नवंबर को चुनाव प्रचार करेंगे.
- शरद यादव ने कहा कि यहां की सरकार के कारण बड़े पैमाने पर खनिजों की लूट हो रही है. यहां का किसान के हालात ठीक नहीं हैं। यहां हर तरह धंधा चौपट है.
- पिछले एक महीने से लालू के स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टरों द्वारा कोई जानकारी नहीं देने पर शरद यादव ने कहा कि इसलिए हम यहां उनसे मुलाकात के लिए आते हैं.
यह भी पढ़ें: BJP ने जारी की तीन उम्मीदवारों की अपनी चौथी लिस्ट