Molitics Logo

'नए समीकरण से कई लोगों के पेट में दर्द हो रहा है'

  • शिव सेना ने अपने मुखपत्र के ज़रिये बीजेपी पर एक बार फिर से हमला बोला है.
     
  • सेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि राज्य में नए राजनीतिक समीकरण से कई लोगों के पेट में दर्द हो रहा है.
     
  • शिव सेना ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि राष्ट्रपति शासन की आड़ में बीजेपी की विधायकों की खरीद-फरोख्त की मंशा साफ दिख रही है.

    यह भी पढ़े: एनसीपी-कांग्रेस-शिव सेना आज करेंगे राज्यपाल से मुलाकात
     
  • इसी के साथ शिव सेना ने बीजेपी के सरकार गठन के दावे पर भी सवाल उठाया और पूछा कि वह अब कैसे दावे के साथ बोल सकती है की वह सरकार बनाएंगे.
      
  • शिव सेना ने पूछा कि 'जिनके पास 105 सीटें हैं, उन्होंने पहले राज्यपाल से कहा था कि उनके पास बहुमत नहीं है. अब वो सरकार गठन का दावा कैसे कर रहे हैं?'