
इस बार CMO में दिखेगा बड़ा बदलाव, बोर्ड व निगमों के चेयरमैन की नियुक्तियाें पर भी खास नजर
- मनोहरलाल मंत्रिमंडल के गठन के बाद अब मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में बड़े बदलाव की संभावनाएं जताई जा रही है।
- फिलहाल सबकी नज़र निगम-बोर्ड के चेयरमैन सहित हरियाणा कर्मचारी आयोग में होने वाली नई नियुक्तियों पर है।
- चंडीगढ़ सचिवालय की चौथी मंजिल पर मुख्यमंत्री कार्यालय में काम करने वाले सलाहकारों और सचिवों की नियुक्तियों को लेकर भी प्रदेश में काफी हलचल है।
- बता दें कि मुख्यमंत्री के साथ प्रधान सचिव सहित दो अतिरिक्त प्रधान सचिव, एक राजनीतिक सचिव,एक मीडिया सचिव, एक राजनीतिक सलाहकार और एक मीडिया सलाहकार समेत कुल सात गैर सरकारी नियुक्तियां होती हैं।
- इस बार सूत्र बता रहे हैं कि पिछली टीम से एक आइएएस और एक मीडिया से संबंधित सलाहकार को ही दोबारा चौथी मंजिल पर रुकने को कहा जाएगा, बाकी सभी के कार्यक्षेत्र में बदलाव होगा।
