हरियाणा में मंत्रियों को बांटे गए विभाग, जानिए नेताओं का पोर्टफोलियो
- हरियाणा में गुरुवार को हुए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। सबसे वरिष्ठ मंत्री अनिल विज को गृह मंत्रालय सहित सबसे ज्यादा 7 मंत्रालय सौंपे गए हैं।
- वहीं उन्हें शहरी निकाय, मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च, आयुष, तकनीकी शिक्षा, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग सौंपे गए हैं।
- हॉकी खिलाड़ी से विधायक बने संदीप सिंह को खेल मंत्रालय एवं युवा मामलों का स्वतंत्र प्रभार तथा प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें: हरियाणा: मंत्रीमंडल विस्तार से पहले हुई थी बैठक, यह लिए गए थे फैसले- निर्दलीय कोटे से मंत्री बने रंजीत सिंह चौटाला को ऊर्जा और रिन्यूएबल एनर्जी तथा जेल विभाग सौंपा गया है।
- इसके अलावा जेजेपी के कोटे से अनूप धानक को पुरातत्व एवं म्यूजियम तथा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।