Get Premium
हम चाहते हैं कि 25 साल तक शिवसेना का सीएम हो: संजय राउत
- शिवसेना नेता संजय राउत ने फिर कहा कि मुख्यमंत्री तो शिव सेना का ही होगा.
- उन्होंने कहा कि "5 साल नहीं, हम चाहते हैं कि 25 साल तक शिवसेना का सीएम हो".
- उन्होंने आगे कहा कि," शिवसेना बड़ी पार्टी है, हम 50 साल से महाराष्ट्र की राजनीति में सक्रिय हैं."
यह भी पढ़े: क्रिकेट और राजनीति में सब संभव, गेम कब पलट जाए पता नहीं: नितिन गडकरी
- मीडिया से बातचीत करते हुए संजय राउत ने कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम महाराष्ट्र के हित में होगा और हम सभी को साथ लेकर चलेंगे.
- सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवसेना का और डिप्टी सीएम कांग्रेस-एनसीपी का होगा. हालांकि आखिरी फैसला अभी शरद पवार- सोनिया गांधी की बैठक में लिया जा सकता है.