खट्टर सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, शपथ समारोह शुरू
- हरियाणा में सरकार गठन के बाद मंत्रिमंडल के लिए बन रही खिचड़ी आखिरकार 17 दिन बाद पक गई है।
- हरियाणा में मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है जिसके चलते 10 मंत्री शपथ लेंगे।
- बीजेपी कोटे से 8, जेजेपी और निर्दलीय से एक-एक विधायक मंत्री बनेगें।
- राज्य मंत्री के लिए चार विधायकों ने शपथ ली है जिनमें एक जेजेपी और 3 बीजेपी से है।
- वहीं 6 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के रुप में शपथ ली.
यह भी पढ़ें: 'शिवसेना के हालात ऐसे, लड़ियो-झगड़ियो और छोटी बहू के गले पड़ियो'





























































