
'शिवसेना के हालात ऐसे, लड़ियो-झगड़ियो और छोटी बहू के गले पड़ियो'
- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच चल रहे विवाद पर तंज कसते हुए एक बयान जारी किया है। 
 
- दुष्यन्त चौटाला ने कहा, “शिवसेना के हालात ऐसे हैं कि लड़ियों झगड़ियो और और छोटी बहू के गले पड़ियो।”
 
- अपने इस बयान पर आगे उन्होंने कहा कि हालांकि यह बीजेपी और शिवसेना का आपसी मामला है लेकिन वें उनकी पार्टी यानि जेजेपी के पीछे पड़े हैं।
- इसी के साथ सफाई पेश करते हुए दुष्यंत ने कहा कि ऐसे लोगो पर टिप्पणी करना मेरा काम नहीं हैं।
 
- बता दें कि यह बयान दुष्यंत ने जींद पहुंचकर दिया और यह भी साफ किया कि प्रदेश में गठबंधन की सरकार है तो सभी फैसले जेजेपी के नहीं होंगे।


 
  
  
 