
बाला साहब की कसम बीजेपी ने 50-50 का वादा किया था: संजय राउत
- शिव सेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कसम खा कर कहा कि बीजेपी ने बाला साहेब ठाकरे के कमरे में '50-50' का वादा किया था लेकिन अब झूठ बोल रही है.
- राउत ने कहा कि उस बातचीत के दौरान अमित शाह और उद्धव ठाकरे दोनों मौजूद थे.
- संजय राउत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ' बाला साहेब के कमरे में बीजेपी ने वादा किया था और उनका कमरा हमारे लिए मंदिर की तरह से है.'
यह भी पढ़े: महाराष्ट्र पर बोले शाह, 'शिवसेना की शर्तें मंजूर नहीं'
- उन्होंने आगे कहा 'हम झूठ नहीं बोल रहे हैं, बीजेपी ने 50-50 का वादा किया था और अब झूठ बोल रही है.'
- महाराष्ट्र की गरमाई राजनीति पर सफाई देते हुए अमित शाह ने कहा, 'कई बार मैं और पीएम मोदी सार्वजनिक तौर पर कह चुके थे कि अगर हमारा गठबंधन चुनाव जीतेगा तो देवेंद्र फडणवीस सीएम होंगे। उन्होंने कहा कि उस समय किसी ने इसका विरोध नहीं किया था.





























































