JDU ने की 11 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा, छतरपुर से चुनाव लड़ेंगी सुधा चौधरी

  • झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू (JDU) ने सोमवार को 11 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की.
     
  • जेडीयू के झारखंड प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार ने सोमवार को रांची में पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की.
     
  • झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में मतदान होगा. मतगणना 23 दिसंबर को होगी. प्रथम चरण में 13 सीटों पर 30 नवंबर को वोटिंग होगी.
     
  • 2014 में भी जेडीयू अकेले बूते पर राज्य में चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे एक भी सीट हाथ नहीं लगी थी.
     
  • 2014 के चुनाव राज्य में बीजेपी ने आजसू और लोक जनशक्ति पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था और बहुमत की सरकार का गठन किया था.

    यह भी पढ़ें: AJSU ने बीजेपी के खिलाफ उतारे उम्मीदवार, 12 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान